Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य सुर्खियां

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लॉकडाउन की अवधि में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई

LiveLaw News Network
22 April 2020 1:45 AM GMT
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लॉकडाउन की अवधि में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई
x

Madhya Pradesh High Court

कोरोना वायरस COVID 19 के संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से न्याय देने में विलंब न हो और सुनवाई के दौरान संक्रमण को रोका जा सके इस उद्देश्य से मध्यप्रदेश के समस्त न्यायालयों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अर्जेंट प्रकृति के प्रकरणों की सुनवाई की जा रही है।

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय मुख्यपीठ जबलपुर एवं खंडपीठ इंदौर तथा ग्वालियर में भी महत्वपूर्ण व आवश्यक प्रकृति के मामलों में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।

इसी दिशा में दिनांक 21 अप्रैल 2020 से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ जबलपुर एवं खंडपीठ इंदौर तथा ग्वालियर में ई-फाईलिंग अथवा ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हो रहे आवेदन पत्रों और याचिकाओं पर सुनवाई हेतु मुख्य न्यायाधीश द्वारा रोस्टर स्वीकृत किया गया है, जिसके अनुसार सप्ताह के पूरे कार्य दिवसों में सुनवाई सम्भव हो सकेगी।

इसी क्रम में दिनांक 21.4.2020 को डिवीज़न बेंच में मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल एवं जस्टिस विजय कुमार शुक्ला के द्वारा एवं सिंगल बेंच में जस्टिस राजीव कुमार दुबे के द्वारा प्रकरणों की सुनवाई सफलतापूर्वक की गई। इसी प्रकार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की खंडपीठ इंदौर और ग्वालियर में भी अर्जेंट प्रकृति के प्रकरणों की सफलतापूर्वक सुनवाई की गई।

Next Story