लॉकडाउन की अवधि में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने हज़ारों मामलों पर की वर्चुअल सुनवाई, अधीनस्थ न्यायालयों ने भी निपटाए कई प्रकरण
LiveLaw News Network
6 Jun 2020 6:17 AM GMT
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री अजय कुमार मित्तल के निर्देशन में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर खंडपीठ तथा राज्य के समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में वर्चुअल सुनवाई के दौरान कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानियां बरती गईं
इस दौरान हाईकोर्ट और अन्य अधिनस्थ न्यायालयों में सोशल डिस्टेसिंग और केंद्र, राज्य तथा उच्च न्यायालय के द्वारा समय-समय पर जारी किए गए समस्त निर्देशों का पालन करते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए न्यायिक कार्य किया और इस दौरान हज़ारों मुकदमों की सुनवाई की।
दिनांक 30 जून 2020 तक की अवधि तक लॉगडाउन के दौरान मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कुल 6075 प्रकरण सुनवाई हेतु पंजीबद्ध किए गए, जिनमें से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 2472 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर तथा अन्य दोनों खंडपीठ में 4849 ने प्रकरण पंजीबद्ध हुए।
राज्य के अधीनस्थ न्यायालयों में लॉकडाउन की अवधि के दौरान 23 मार्च 2020 से 30 मई 2020 तक की अवधि तक कुल 51985 आवेदन पत्र, सुपुर्दगी नामा, आवेदन पत्र दाण्डिक अपील और सिविल अपील इत्यादि प्रकरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुने गए।
इनमें जिला न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा 33147 मामलों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया।