मध्यप्रदेश शासन ने की अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता की नियुक्ति, पढ़ें अधिसूचना
LiveLaw News Network
10 April 2020 3:47 PM IST

Madhya Pradesh High Court
मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग ने नई दिल्ली कार्यालय में अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता के पदों पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है।
इन पदाधिकारियों की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से आगामी आदेश तक राज्य शासन द्वारा समय समय पर निर्धारित निश्चित पारिश्रमिक मात्र पर की जाती है।
नियुक्ति पाने वाले पदाधिकारी इस प्रकार हैं।
अतिरिक्त महाधिवक्ता, नई दिल्ली
1. श्री पीव्ही योगेश्वरण, अधिवक्ता
2. सुश्री स्वरूपमा चतुर्वेदी, अधिवक्ता
3. श्री जोयदीप रॉय, अधिवक्ता
4. श्री सौरभ मिश्रा, अधिवक्ता
5. श्री धीरेंद्र परमार, अधिवक्ता
उप महाधिवक्ता, नई दिल्ली
1. श्री व्ही व्ही एमबी एनएस पट्टाभीराम, अधिवक्ता
2. श्री मुकुल सिंह, अधिवक्ता
3. श्रीमती अंकिता चौधरी, अधिवक्ता
4. श्री वीर विक्रांत सिंह, अधिवक्ता