मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने ज़िला न्यायपालिका के दिवंगत न्यायाधीशों को श्रद्धांजलि अर्पित की
Sharafat
12 Jan 2023 7:01 PM IST
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के फुल कोर्ट ने गुरुवार को ज़िला न्यायपालिका के उन न्यायाधीशों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनका पिछले कैलेंडर वर्ष में निधन हुआ। इस दौरान कार्यरत और रिटायर्ड न्यायाधीशों को याद किया गया, जिनका देहांत पिछ्ले साल हुआ।
भारतीय न्यायापालिका के इतिहास में यह पहली बार है कि ज़िला न्यायपालिका के दिवंगत न्यायाधीशों की सेवा, उनके योगदान को याद करने के लिए इस प्रकार के रेफेरेंस का आयोजन हुआ और फुलकोर्ट ने उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ उल्लेखनीय रूप से ज़िला न्यायपालिका के महत्व पर प्रकाश डालते रहे हैं। उन्होंने ज़िला न्यायपालिका को न्यायिक तंत्र की रीढ़ माना और ज़िला न्यायाधीशों को इसका अभिन्न अंग कहा।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मलिमठ ने अपने संबोधन में जिला न्यायपालिका एंव न्यायिक अधिकारियों को न्याय व्यवस्था की सबसे महत्वपूर्ण और पहली कड़ी बताते हुए कहा कि ये हमारी न्याय प्रणाली के ऐसे जाबाज़ गुमनाम नायक हैं, जिनके योगदान के बारे में बहुत कम चर्चा की जाती है।
मध्य हाईकोर्ट में ज़िला न्यायपालिका की सेवा और योगदान का उल्लेख करते हुए फुलकोर्ट में हुए इस आयोजन में बताया गया कि प्रति वर्ष जनवरी माह में ज़िला न्यायपालिका के पिछले कैलेंडर वर्ष में दिवंगत हुए न्यायाधीशों के योगदान को याद करने के लिए मुख्य न्यायाधीश की उपस्थिति में इस प्रकार के रेफेरेंस कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
प्रधान ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश और मध्य प्रदेश न्यायाधीश संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार जैन ने इस रेफेरेंस के आयोजन पर दिवंगत ज़िला न्यायाधीशों की सेवा के प्रति संवेदनशीलता के लिए मुख्य न्यायाधीश का आभार माना।
यह आयोजन मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की प्रिंसिपल बेंच जबलपुर में आज दोपहर 3.30 बजे हुआ, जिसमें हाईकोर्ट की ग्वालियर और इंदौर बेंच के न्यायाधीशों सहित प्रदेश के ज़िला न्यायाधीश वर्चुअल मोड में मौजूद रहे।
साथ ही, पिछले साल जिन न्यायाधीशों (सेवारत और सेवानिवृत) का देहांत हुआ, उनके परिजन और एडवोकेट भी इस आयोजन का हिस्सा बने।