Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य सुर्खियां

कमलेश तिवारी हत्याकांड : मुख्य आरोपी ने ट्रायल दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की, SC ने नोटिस जारी किया

LiveLaw News Network
5 March 2020 10:34 AM GMT
कमलेश तिवारी हत्याकांड : मुख्य आरोपी ने ट्रायल दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की, SC ने नोटिस जारी किया
x

सुप्रीम कोर्ट ने लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मुख्य आरोपी अशफाक हुसैन की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अशफाक ने उसके खिलाफ लखनऊ में चल रहे ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है।

गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की पीठ ने अशफाक के वकील की उस दलील पर ये नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश में उसके खिलाफ माहौल बनाया गया है और वहां उसकी जान को खतरा है।

दरअसल कमलेश तिवारी मामले में पुलिस ने 13 लोगों को हत्या और साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है। मुख्य आरोपियों में अशफाक और मोईनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने पकड़ा था जबकि आरोपी पठान, रशीद, फैजान, मोहसिन, सलीम, शेख आसिफ, कामरान, कैफी, नावेद, रईस और जाफर सादिक को बाद में गिरफ्तार किया गया था।

गौरतलब है कि पिछले साल 18 अक्टूबर में लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की दफ्तर में गला काटकर कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे भगवा कुर्ता और जींस पहन कर मिठाई का डिब्बा लेकर कमलेश के पास पहुंचे थे।आरोपियों ने मिठाई के डिब्बे में ही चाकू और पिस्तौल रखी थी। पुलिस के मुताबिक कमलेश तिवारी की हत्या उसके आपत्तिजनक बयान की वजह से की गई और इसके तार गुजरात से जुड़े हैं।

Next Story