यौन शोषण मामले में क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी पर लगी रोक

Amir Ahmad

15 July 2025 7:49 AM

  • यौन शोषण मामले में क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी पर लगी रोक

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। उन पर एक महिला का कथित तौर पर 5 साल तक यौन शोषण करने का आरोप है।

    जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अनिल कुमार-X की खंडपीठ ने मौखिक रूप से यह टिप्पणी करते हुए उन्हें सुनवाई की अगली तारीख तक राहत प्रदान की।

    खंडपीठ ने कहा,

    "आपको एक दिन, दो दिन, तीन दिन तक बेवकूफ बनाया जा सकता है लेकिन 5 साल... आप 5 साल के लिए रिश्ते में हैं। किसी को 5 साल तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता।"

    27 वर्षीय दयाल के खिलाफ 6 जुलाई को गाजियाबाद के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 (धोखे से यौन संबंध बनाना आदि) के तहत FIR दर्ज की गई थी।

    दयाल पर शादी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने का आरोप है।

    शिकायतकर्ता के अनुसार दोनों की मुलाक़ात लगभग पांच साल पहले हुई थी और दयाल ने उससे शादी का वादा किया था।

    कथित पीड़िता ने यह भी दावा किया कि दयाल उसके शादी के प्रस्ताव को टालता रहा और आखिरकार उसे पता चला कि दयाल के अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं।

    Next Story