बॉम्बे हाईकोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस धर्माधिकारी ने इस्तीफा दिया

LiveLaw News Network

14 Feb 2020 3:33 PM IST

  • बॉम्बे हाईकोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज जस्टिस धर्माधिकारी ने इस्तीफा दिया

    बॉम्बे हाईकोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति सत्यरंजन धर्माधिकारी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने शुक्रवार को अपने कोर्ट में एक वकील से कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया।

    उन्होंने अपने इस्तीफी की बात वकील से उस समय की जब वकील मैथ्यू नेदुम्परा ने एक याचिका का उल्लेख किया जिसमें अदालत से अगले सप्ताह इस पर सुनवाई करने की मांग की।

    न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने अदालत में कहा, "मैंने इस्तीफा दे दिया है। आज मेरा आखिरी दिन है।"

    नेदुम्परा ने बाद में कहा, "जब जज ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, तो मुझे शुरू में लगा कि उन्होंने इसे हल्के अंदाज़ में कहा है। वह बहुत वरिष्ठ जज हैं और उनका इस्तीफा एक झटका की तरह है।"

    जस्टिस धर्माधिकारी को 14 नवंबर, 2003 को बॉम्बे हाईकोर्ट का जज बनाया गया था। के मुख्य न्यायाधीश के पद पर आसीन होने के लिए कतार में थे।

    Tags
    Next Story