जस्टिस प्रतिभा सिंह ने कहा, लंबे समय तक बैठकर मामलों की सुनवाई करना मुश्किल, खड़े होकर सुनवाई की
Sharafat
23 March 2023 7:29 PM IST
दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस प्रतिभा एम सिंह ने गुरुवार को कोर्ट रूम में खड़े होकर मामलों की सुनवाई की।
जस्टिस सिंह ने हमेशा की तरह कुर्सी पर बैठकर कुछ मामलों की सुनवाई की, उन्होंने लंच ब्रेक तक लगभग 12:30 बजे खड़े होकर मामलों की सुनवाई शुरू की।
जैसे ही कोर्ट रूम में मौजूद वकील जज के सम्मान में खड़े हुए जस्टिस सिंह ने वकीलों को बैठने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक बैठे रहने से मामलों को सुनना मुश्किल होता है और खड़े होकर ऐसा करना "अधिक आरामदायक" होता है।
दोपहर के भोजन के बाद के सत्र के दौरान जस्टिस सिंह ने दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम चार बजकर 22 मिनट तक फिर से इसी तरह से सुनवाई की। जज ने खड़े होकर सुनवाई करते हुए लिए थोड़ी ऊंची कंप्यूटर डेस्क का भी इस्तेमाल किया।
जस्टिस सिंह के समक्ष आज कुल 49 मामले सूचीबद्ध किए गए।