जस्टिस आलोक अराधे 3 जुलाई से कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे

Sharafat

30 Jun 2022 4:32 PM IST

  • हाईकोर्ट ऑफ कर्नाटक

    कर्नाटक हाईकोर्ट

    केंद्र सरकार ने 3 जुलाई, 2022 से प्रभावी, कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस आलोक अराधे की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है।

    मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु राज अवस्थी 3 जुलाई को सेवानिवृत्ति के मद्देनजर जस्टिस आलोक अराधे की नियुक्ति की गई है। इस आशय की अधिसूचना 30 जून को विधि एवं न्याय विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है।

    अधिसूचना में कहा गया है कि

    "भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने कर्नाटक हाईकोर्ट के सबसे सीनियर न्यायाधीश श्री जस्टिस आलोक अराधे को मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करने के लिए नियुक्त किया है। वह हाईकोर्ट जज श्री न्यायमूर्ति रितु राज अवस्थी, मुख्य न्यायाधीश, कर्नाटक हाईकोर्ट की सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप 03.07.2022 से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी।"

    केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर जस्टिस अराधे को शुभकामनाएं दीं।

    Next Story