न्यायिक कार्य को सदैव भगवान का कार्य माना: जस्टिस सूर्य प्रकाश केसरवानी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से विदाई ली

Sharafat

19 Oct 2023 3:08 PM IST

  • न्यायिक कार्य को सदैव भगवान का कार्य माना: जस्टिस सूर्य प्रकाश केसरवानी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से विदाई ली

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को जस्टिस सूर्य प्रकाश केसरवानी को कलकत्ता हाईकोर्ट में उनके स्थानांतरण पर विदाई देने के लिए एक पूर्ण अदालत का आयोजन किया।

    जस्टिस केसरवानी ने संस्कृत में दिए भाषण में कहा, ''मैंने हमेशा न्यायिक कार्य को भगवान का कार्य माना है। ' '

    मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने न्यायिक जिम्मेदारियों के प्रति जस्टिस केसरवानी के समर्पण और हाईकोर्ट के प्रशासनिक कामकाज में उनकी सहायता की प्रशंसा की।

    मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने कहा,

    “जस्टिस केसरवानी का इस संस्थान से कोलकाता स्थानांतरण मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है, जब से मैं इलाहाबाद हाईकोर्ट में शामिल हुआ, उन्होंने छोटे और बुद्धिमान सुझाव दिए थे। उनके असाधारण कार्य, नैतिकता और प्रतिबद्धता ने उन्हें एक उत्कृष्ट और मेहनती न्यायाधीश के रूप में प्रतिष्ठा दिलाई है।"

    सीजे ने कहा कि बार और बेंच के दोनों सदस्यों और कोर्ट के कर्मचारियों सहित रजिस्ट्री के साथ बातचीत करने की उनकी उल्लेखनीय क्षमता वास्तव में सराहनीय है।

    जस्टिस केसरवानी द्वारा वकीलों के प्रति अपनाए गए दृष्टिकोण की सराहना करते हुए एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष गोयल ने कहा, " आइए हम उनके प्रयागराज से चले जाने पर शोक न मनाएं, बल्कि उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत का जश्न मनाएं। "

    जस्टिस एसपी केसरवानी को 12 अप्रैल 2013 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था और 2 अगस्त 2014 को उन्होंने स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। दिनांक 18 अक्टूबर, 2023 की अधिसूचना के माध्यम से उन्हें कलकत्ता हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया है।

    Next Story