छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने किया अतिरिक्त बार रूम का वर्चुअल उद्घाटन, तीन नई सिविल कोर्ट भवनों की रखी आधारशिला
Amir Ahmad
7 Nov 2025 1:05 PM IST

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने न्याय वितरण प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज जिला एवं सेशन कोर्ट बलौदाबाजार में नव-निर्मित अतिरिक्त बार रूम का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस समारोह में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के तहत भाटापारा सिमगा और कसडोल में बनने वाले आगामी सिविल कोर्ट भवनों के लिए वर्चुअल भूमि पूजन और आधारशिला भी रखी गई।
वर्चुअल समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने की। चीफ जस्टिस ने नव-निर्मित बार रूम का उद्घाटन किया और प्रस्तावित सिविल कोर्ट भवनों की आधारशिला रखी। उद्घाटन के बाद, नव-निर्मित बार रूम और भाटापारा सिमगा व कसडोल में प्रस्तावित कोर्ट भवनों की वास्तुशिल्प योजनाओं को दर्शाते हुए एक संक्षिप्त वीडियो प्रस्तुति भी प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के न्यायाधीश और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पोर्टफोलियो जज जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय, रजिस्ट्रार जनरल और रजिस्ट्री के अधिकारी, प्रधान जिला एवं सेशन जज न्यायिक अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, बार एसोसिएशनों के पदाधिकारी और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कोर्ट कर्मी उपस्थित रहे। अन्य जिलों के न्यायिक अधिकारी भी इस आयोजन में वर्चुअली शामिल हुए।
अपने संबोधन में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने एक कुशल न्याय वितरण प्रणाली की नींव के रूप में आधुनिक न्यायिक बुनियादी ढांचे के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने रेखांकित किया कि अच्छी तरह से सुसज्जित कोर्ट कॉम्प्लेक्स और सुविधाएँ न केवल न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के लिए कार्य वातावरण को बेहतर बनाती हैं बल्कि न्याय चाहने वाले आम नागरिकों के लिए विश्वास और पहुँच के प्रतीक के रूप में भी कार्य करती हैं। उन्होंने इन अवसंरचना परियोजनाओं को साकार करने के लिए जिला न्यायपालिका और बलौदाबाजार-भाटापारा के प्रशासन के सामूहिक प्रयासों की सराहना की, जिनसे कानूनी बिरादरी और आम जनता को बहुत लाभ होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ बलौदाबाजार-भाटापारा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी के स्वागत भाषण से हुआ, जिन्होंने मुख्य न्यायाधीश और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के प्रति उनकी उपस्थिति और निरंतर मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बलौदाबाजार-भाटापारा, गिरीश पाल सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
यह पहल पूरे राज्य में न्यायिक बुनियादी ढांचे और आधुनिक सुविधाओं में निरंतर सुधार के माध्यम से सुलभ नागरिक-केंद्रित और कुशल न्याय वितरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

