गुजरात हाईकोर्ट ने चार वकीलों को सीनियर डेजिग्नेशन दिया
LiveLaw News Network
26 Jan 2022 7:58 AM

Gujarat High Court
गुजरात हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी एक अधिसूचना में चार और अधिवक्ताओं को सीनियर डेजिग्नेशन के रूप में नामित किया गया। मंगलवार को जारी अधिसूचना में गुजरात हाईकोर्ट के नियम 19(1) के सपठित अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 16(2) के तहत न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित अधिवक्ताओं को अधिवक्ता, नियम, 2018 के तहत सीनियर डेजिग्नेशन रूप में नामित किया:
1. एडवोकेट जयंत मधुरलाल पांचाल
2. एडवोकेट राजुल कृष्णचंद्र पटेल
3. एडवोकेट उन्मेश ध्रुवकुमार शुक्ला
4. एडवोकेट देवांग गिरीश व्यास
अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
Next Story