सीनियर एडवोकेट ने सिटिंग जज के खिलाफ 'असंसदीय' भाषा का इस्तेमाल किया, गुजरात हाईकोर्ट ने अवमानना कार्यवाही शुरू की

Brij Nandan

11 July 2023 7:02 AM GMT

  • सीनियर एडवोकेट ने सिटिंग जज के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया, गुजरात हाईकोर्ट ने अवमानना कार्यवाही शुरू की

    गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एक वकील ने सिटिंग जज के खिलाफ 'असंसदीय' भाषा का इस्तेमाल किया। हाईकोर्ट ने सीनियर पर्सी कविना के खिलाफ स्वत: संज्ञान अवमानना कार्यवाही शुरू की। और कहा कि वकील ने अंससदीय और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर संस्था की गरिमा को कम किया है।

    जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस एमआर मेंगेडे की डिवीजन बेंच ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 215 और अदालत की अवमानना अधिनियम के तहत कविना के खिलाफ स्वत: संज्ञान अवमानना कार्यवाही शुरू की। साथ ही हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को सभी डिटेल्स के साथ घटना की एक रिपोर्ट तैयार करने को कहा।

    सीनियर एडवोकेट कविना ने बेंच से कार्यवाही न करने का अनुरोध किया। साथ ही जज से बिना शर्त माफी मांगने की इजाजत मांगी।

    आगे कहा कि अवमानना की कार्यवाही गंभीर प्रकृति की है। वो बिना शर्त माफी मांगकर मामले को सुलझाना चाहते हैं।

    इस पर कोर्ट ने कहा कि ये बेहद गंभीर मामला है। इससे अदालत की गरिमा कम हुई है।

    हालांकि कोर्ट ने वकील कविना को सिंगल जज के सामने माफी मांगने का विकल्प ढूंढने की इजाजत दी।

    इसके बाद वकील ने जज से माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणियां अदालत की गरिमा को कम करने वाली थीं। अपमानजक थी। साथ ही कहा कि अब वो इस मामले में दोबारा पेश नहीं होंगे।

    सिंगल जज ने अपने आदेश में कहा- वकील कविना ने माफी मांगी है। वकील ने कहा कि केवल संबंधित अदालत ही उनकी बिना शर्त मांफी को स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है। हालांकि कोर्ट में जो कुछ हुआ ऐसा नहीं होना चाहिए था। वकील कविना ने जज के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

    कोर्ट ने आगे कहा- चूंकि स्वत: संज्ञान अवमानना कार्यवाही अभी तक शुरू नहीं हुई है। वकील कविना संबंधित डिवीजन बेंच से बिना शर्त माफी मांगने का अनुरोध कर सकते हैं।

    सिंगल बेंच ने रिकार्ड नहीं किया कि उन्होंने माफी स्वीकार की या नहीं। मामले को 17 जुलाई को सुनवाई के लिए डिवीजन बेंच के सामने रख दिया।

    केस टाइटल - महंत दयारामदास के उत्तराधिकारी - बाई पद्मा पत्नी दयारामदास और 1 अन्य बनाम चैरिटी कमिश्नर और 28 अन्य

    ऑर्डर पढ़ने/डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें:





    Next Story