दिल्ली हाईकोर्ट में चार नए जजों ने शपथ ली, जजों की संख्या 34 हुई

LiveLaw News Network

28 Feb 2022 1:15 PM IST

  • दिल्ली हाईकोर्ट में चार नए जजों ने शपथ ली, जजों की संख्या 34 हुई

    चार नए न्यायाधीशों ने सोमवार, 28 फरवरी, 2022 को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में शपथ ली।

    चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलाई।

    नए न्यायाधीश (वरिष्ठता के क्रम में) हैं:

    1. जस्टिस नीना बंसल कृष्णा

    2. जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा

    3. जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता

    4. जस्टिस सुधीर कुमार जैन

    नई नियुक्तियों के साथ हाईकोर्ट की कार्यशक्ति अब बढ़कर 34 हो गई है जबकि रिक्तियां घटकर 26 हो गई हैं।

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने फरवरी, 2022 के पहले सप्ताह में दो अन्य के साथ चार न्यायाधीशों की पदोन्नति की सिफारिश की थी।

    जस्टिस नीना बंसल कृष्णा दक्षिण पूर्व जिले के साकेत न्यायालयों में प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थीं। वह सार्वजनिक परिसर अधिनियम, आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम, आवश्यक वस्तु अधिनियम, आरसीटी और एमसीडी अपीलीय से संबंधित क्षेत्राधिकार से निपट रही थीं।

    जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा नई दिल्ली जिले के पटियाला हाउस कोर्ट में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने इससे पहले एक मई, 2017 से छह जनवरी, 2020 तक दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के रूप में कार्य किया।

    जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता केंद्रीय कानून सचिव के रूप में कार्यरत थे। वह पहले पूर्वोत्तर जिले के कड़कड़डूमा के जिला और सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने दिल्ली के साथ प्रमुख सचिव कानून विभाग के रूप में भी काम किया था।

    जस्टिस सुधीर कुमार जैन राउज एवेन्यू कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे।

    Next Story