रोहिणी जिला न्यायालय के न्यायाधीश COVID-19 पॉज़िटिव पाए गए, होम क्वारंटीन में हो रहा है इलाज
LiveLaw News Network
3 Jun 2020 8:44 AM GMT
दिल्ली के रोहिणी जिला न्यायालय के जिला न्यायाधीश का COVID-19 टेस्ट मंगलवार को पॉज़िटिव आया। यह सूचना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी।
रोहिणी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट महावीर शर्मा ने कहा कि जिला जज आर पी पांडे की पत्नी का COVID-19 टेस्ट रविवार को पॉज़िटिव आया था, जिसके बाद न्यायाधीश का भी टेस्ट पॉज़िटिव आया।
उन्होंने कहा कि दोनों घर पर ही क्वारंटीन में हैं और उनका इलाज चल रहा है। न्यायाधीश ने शनिवार को अदालत परिसर का दौरा किया था। जिला जज के संपर्क में आने वाले चार जजों ने खुद इस बीमारी का टेस्ट करवाया, जिनमें से दो की टेस्ट रिपोर्ट नकारात्मक आई, जबकि दो अन्य जजों की रिपोर्ट का इंतजार है।
शर्मा ने कहा कि न्यायाधीशों के अलावा, जिला न्यायाधीश के कोर्ट स्टाफ ने भी COVID-19 का टेस्ट करवाया है और उनके परिणाम आने शेष हैं।