दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी, खाली कराने का काम जारी

Amir Ahmad

12 Sept 2025 3:22 PM IST

  • दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी, खाली कराने का काम जारी

    दिल्ली हाईकोर्ट के जज शुक्रवार को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद अचानक अपनी अदालतों से उठ खड़े हुए।

    वकीलों द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर विभिन्न जजों के न्यायालय कर्मचारियों ने सूचित किया कि न्यायाधीश नहीं बैठेंगे। इसके बाद सभी मामलों में तारीखें दे दी गईं।

    बम की धमकी वाला ईमेल हाईकोर्ट के महापंजीयक अरुण भारद्वाज को सुबह 10:41 बजे मिला।

    इसके बाद जज अपनी अदालतों से उठ खड़े हुए। इसके तुरंत बाद एक बम निरोधक दस्ता भी हाईकोर्ट परिसर में पहुंच गया।

    Next Story