FIFA क्लब वर्ल्ड कप 2025 की पाइरेसी पर कड़ी रोक, DAZN को डायनामिक प्लस इनजंक्शन ऑर्डर जारी
Amir Ahmad
26 Jun 2025 3:47 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने FIFA क्लब वर्ल्ड कप 2025 के प्रसारण अधिकारों की रक्षा करते हुए महत्वपूर्ण फैसला सुनाया।
जस्टिस सौरभ बनर्जी की एकल पीठ ने ब्रिटिश स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग कंपनी DAZN लिमिटेड के पक्ष में डायनामिक प्लस इनजंक्शन (Dynamic+ Injunction) जारी करते हुए अवैध वेबसाइटों को टूर्नामेंट का प्रसारण करने से रोक लगा दी।
टूर्नामेंट आगामी 14 जून से 13 जुलाई, 2025 के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने जा रहा है। DAZN के पास इस विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल प्रतियोगिता के भारत सहित कई देशों में एक्सक्लूसिव प्रसारण अधिकार हैं।
न्यायालय की कड़ी टिप्पणी
न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट किया,
"यह मामला कॉपीराइट उल्लंघन का स्पष्ट उदाहरण है, जिसमें आरोपी वेबसाइटें तकनीकी तरीकों से अपनी पहचान छिपाकर वादी की बौद्धिक संपदा का दुरुपयोग कर रही हैं। यदि समय पर इन्हें नहीं रोका गया तो वैध प्रसारणकर्ता कंपनियों के अधिकारों को गंभीर नुकसान हो सकता है।"
क्या होता है 'डायनामिक प्लस इनजंक्शन'?
डायनामिक प्लस इनजंक्शन ऐसा न्यायिक आदेश होता है, जो वादी के वर्तमान ही नहीं, बल्कि भविष्य में होने वाले प्रसारण अधिकारों के उल्लंघन पर भी लागू होता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अगर किसी नई अवैध वेबसाइट या डोमेन के ज़रिए वादी की सामग्री का दुरुपयोग किया जाए, तो उसे बिना नई याचिका के भी तुरंत रोका जा सके।
DAZN का आरोप
DAZN ने अदालत को बताया कि कई अवैध वेबसाइटें Ligue 1 और Serie A जैसे टूर्नामेंटों का भी बिना अनुमति प्रसारण कर रही हैं। कंपनी ने दलील दी कि ये वेबसाइटें आने वाले FIFA क्लब वर्ल्ड कप का भी अवैध प्रसारण करने की तैयारी में हैं, जिससे उसके अधिकारों का उल्लंघन होगा और आर्थिक नुकसान भी होगा।
अदालत का आदेश
अदालत ने अंतरिम राहत देते हुए यह आदेश दिया,
"वाद के विचाराधीन रहने या टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद यदि कोई नई वेबसाइट, डोमेन या रीडायरेक्ट लिंक सामने आता है, जो वादी की अनुमति के बिना प्रसारण करता है, तो वादी उन्हें इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के माध्यम से अविलंब ब्लॉक करवा सकती है।"
अगली सुनवाई
इस मामले की अगली सुनवाई अब 8 अक्टूबर, 2025 को होगी।
केस टाइटल: DAZN लिमिटेड बनाम बफस्पोर्ट्स.मी एवं अन्य

