COVID19 : दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने दस-दस हज़ार रुपए डोनेट करने का निर्णय लिया, न्यायिक अधिकारियों से भी योगदान करने की अपील
LiveLaw News Network
30 March 2020 3:50 PM IST
दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों ने स्वेच्छा से प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति (PM CARES) कोष में दस-दस हज़ार रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है।
COVID19 महामारी के प्रकोप से उत्पन्न आपातकाल और संकट से निपटने के लिए और प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने वाले लोगों को राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उक्त निधि का गठन किया गया है।
हाईकोर्ट द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि न्यायाधीशों ने इस मुश्किल समय में नागरिकों की सहायता करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए विभिन्न राहत उपायों पर ध्यान दिया है। अदालत ने इस तथ्य पर भी विचार किया कि इस तरह के संकट के प्रबंधन का वित्तीय बोझ बहुत अधिक है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि
" यह समय की जरूरत है कि यह अदालत और इस अदालत के अधीनस्थ अदालतें उक्त खाते में स्वैच्छिक दान करें, इसलिए इस अदालत के न्यायाधीश PM CARES फंड में दस-दस हज़ार रुपए (प्रत्येक न्यायाधीश) का दान करते हैं।"
रिलीज में आगे कहा गया है कि अदालत के अधिकारी / अधिकारी और अधीनस्थ अदालतें, साथ ही साथ न्यायिक अधिकारी भी उक्त फंड में एक दिन के वेतन का योगदान कर सकें तो यह सराहनीय होगा।