COVID 19 : सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई वाले मामलों को मेंशन करने की व्यवस्था की, रविवार को उपस्थित रहेंगे अधिकारी
LiveLaw News Network
14 March 2020 3:42 PM GMT
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार और रविवार को तत्काल मामलों की सुनवाई के लिए मामलों का उल्लेख करने की व्यवस्था की है।
न्यायालय द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा उठाए जाने वाले अर्जेंट सुनवाई योग्य मामलों का उल्लेख उन तीन अधिकारियों के समक्ष किया जा सकता है जो शनिवार और रविवार परिसर में उपस्थित होंगे।
मेंशनिग ऑफिसर सुशील अनुज त्यागी (अतिरिक्त रजिस्ट्रार) और जेएस रावत (डिप्टी रजिस्ट्रार) शनिवार के बाद अब रविवार को सुबह 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक मेंशनिग ब्रांच में उपलब्ध रहेंगे।
इसके अलावा, रजिस्ट्रार (न्यायिक) भी इसके लिए रजिस्ट्री में 10.30 से 1.30 बजे तक उपलब्ध होंगे।
शनिवार को जारी किए गए नोटिस में यह भी कहा गया है कि सोमवार के लिए सूचीबद्ध चैम्बर मामलों को उठाया नहीं जाएग। इसके अलावा, सोमवार 16 मार्च से 20 मार्च तक रजिस्ट्रार न्यायालयों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों को नहीं लिया जाएगा।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अधिसूचित किया कि कोरोनो वायरस के प्रकोप की आशंका को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में 16 मार्च से केवल तत्काल मामलों की सुनवाई की जाएगी।
कोर्ट ने सोमवार को तत्काल मामलों की सुनवाई लिए छह बेंचों का गठन किया है।