COVID-19: AILET 2020 स्थगित, पढ़िए अधिसूचना
LiveLaw News Network
28 March 2020 2:11 PM IST
COVID -19 के प्रकोप के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा घोषित 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन के बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने AILET 2020 प्रवेश परीक्षा की पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथि को स्थगित कर दिया है।
AILET 2020 अब 31 मई, 2020 सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली ने AILET आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को भी 30 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दिया है।
नोट: ये तारीखें COVID 19 की स्थिति पर भारत सरकार की आगामी अधिसूचना, यदि कोई जारी होती है तो उसके अधीन हैं।
CLAT कंसोर्टियम ने CLAT 2020 को भी स्थगित कर दिया है और अब इसे 24 मई, 2020 को आयोजित किए जाने की उम्मीद है।
Next Story