COVID-19: AILET 2020 फिर स्थगित, आवेदन करने की तिथि 15 मई तक आगे बढ़ी
LiveLaw News Network
26 April 2020 5:20 PM IST
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) 2020 को स्थगित कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन AILET 2020 के लिए नए सिरे से अंतिम तिथि तय करने की प्रक्रिया में है और इसे जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय ने AILET आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2020 तक बढ़ा दी है।
लॉकडाउन और कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस साल AILET का यह दूसरा स्थगन है। प्रवेश परीक्षा शुरू में 3 मई को होने वाली थी, जिसे बाद में 31 मई तक स्थगित कर दिया गया।
Next Story