Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य सुर्खियां

राजस्थान हाईकोर्ट का अधिकारी COVID1-19 पॉज़िटिव, अदालत 3 मई तक बंद

LiveLaw News Network
27 April 2020 2:15 AM GMT
राजस्थान हाईकोर्ट
x

राजस्थान हाईकोर्ट 

राजस्थान हाईकोर्ट को शनिवार को 3 मई तक बंद रखने की घोषणा की गई, जब उसके एक प्रमुख अधिकारी जो न्यायिक कार्यवाही के दौरान न्यायाधीशों के करीब बैठते हैं, उनका COVID1-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया।

एक बयान में उच्च न्यायालय ने कहा कि हाईकोर्ट 3 मई तक बंद रहेगा और केवल अत्यावश्यक मामले को छोड़कर कोई भी मामला नहीं सुना जाएगा।

संबंधित न्यायाधीश, जिनकी अदालत में अधिकारी नियुक्त थे, उनका COVID1-19 टेस्ट नेगेटिव आया ।

इस आशय की अधिसूचना आज 25 अप्रैल को जारी की गई।

Next Story