सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए विदेशी चीफ जस्टिस और जज
Amir Ahmad
26 Nov 2025 12:24 PM IST

अलग-अलग देशों की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और जज आज सुप्रीम कोर्ट लॉन में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह में मौजूद थे।
भूटान, श्रीलंका, केन्या, मॉरीशस के चीफ जस्टिस और केन्या, नेपाल, श्रीलंका की सुप्रीम कोर्ट और मलेशिया की फेडरल कोर्ट के जज मौजूद थे।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने विदेशी जजों को सम्मानित किया।
मौजूद गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें:
1. भूटान के चीफ जस्टिस, ल्योनपो नोरबू त्शेरिंग।
2. केन्या की चीफ जस्टिस, मार्था कूमे।
3. सुसान नजोकी न्दुंगू, केन्या सुप्रीम कोर्ट की जज।
4. रेहाना बीबी मुंगली-गुलबुल, मॉरीशस की चीफ जस्टिस।
5. सपना प्रधान मल्ला, नेपाल सुप्रीम कोर्ट की जज।
6. प्रीति पद्मना सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस।
7. थुरैराजा, पीसी, श्रीलंका सुप्रीम कोर्ट के जज।
8. एएचएमडी नवाज श्रीलंका सुप्रीम कोर्ट के जज।
9. तन दातुक नलिनी पथमानाथन, मलेशिया की फेडरल कोर्ट की जज।
ये विदेशी गणमान्य व्यक्ति सोमवार को राष्ट्रपति भवन में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) सूर्यकांत के शपथ ग्रहण समारोह में भी मौजूद थे।
सीजेआई सूर्यकांत, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी मंच पर मौजूद थे।

