सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पांच हाईकोर्ट जज के स्थानांतरण की सिफारिश दोहराई

LiveLaw News Network

21 Sept 2021 9:18 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पांच हाईकोर्ट जज के स्थानांतरण की सिफारिश दोहराई

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने विभिन्न उच्च न्यायालयों से पांच न्यायाधीशों के स्थानांतरण के संबंध में 16 सितंबर को जारी अपनी पूर्व की सिफारिश एक बार फिर दोहराई है।

    न्यायाधीशों के नाम हैं:

    जस्टिस राजन गुप्ता

    पंजाब और हरियाणा एचसी से पटना एचसी

    जस्टिस पी.बी. बजंत्री

    कर्नाटक एचसी से पटना एचसी

    जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा

    राजस्थान एचसी से पटना एचसी

    जस्टिस टी. अमरनाथ गौड़ी

    तेलंगाना एचसी से त्रिपुरा एचसी

    जस्टिस सुभाष चांदो

    इलाहाबाद एचसी से झारखंड एचसी

    इसके अतिरिक्त, कॉलेजियम ने एक बयान भी जारी किया है जिसमें न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की गई है।

    यहां बयान पढ़ें




    Next Story