चीफ जस्टिस बी.आर. गवई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट एडवोकेट चैंबर्स व मल्टीलेवल पार्किंग का किया उद्घाटन

Amir Ahmad

31 May 2025 12:46 PM IST

  • चीफ जस्टिस बी.आर. गवई ने इलाहाबाद हाईकोर्ट एडवोकेट चैंबर्स व मल्टीलेवल पार्किंग का किया उद्घाटन

    चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस बी.आर. गवई ने शनिवार (31 मई) को प्रयागराज स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट वकीलों के कक्ष (Advocates' Chambers) और मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन किया। यह भवन हाईकोर्ट परिसर के भीतर मुख्य इमारत के पीछे स्थित है।

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

    केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे.के. माहेश्वरी, जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस मनोज मिश्रा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

    उद्घाटन समारोह के दौरान वकीलों के चैंबर्स में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शाखा का भी उद्घाटन किया गया।

    Next Story