बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित की, रिया की ज़मानत याचिका और कंगना रनौत के कार्यालय विध्वंस मामले पर सुनवाई कल

LiveLaw News Network

23 Sep 2020 9:03 AM GMT

  • बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिनभर के लिए कार्यवाही स्थगित की, रिया की ज़मानत याचिका और कंगना रनौत के कार्यालय विध्वंस मामले पर सुनवाई कल

    बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार रात भारी बारिश के कारण जलभराव और आने-जाने में परेशानी के कारण सभी न्यायिक कार्यवाहियों को दिनभर के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।

    रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर सुनवाई आज बुधवार को सूचीबद्ध की गई थी और न्यायमूर्ति एसजे कथावाला की अध्यक्षता वाली पीठ ने बीएमसी द्वारा कंगना के कार्यालय में तोड़फोड़ करने की कार्रवाई को चुनौती देने वाली कंगना की याचिका पर सुनवाई आज सुबह भी तय की थी। अब इन मामलों की सुनवाई कल होगी।

    नोटिस में कहा गया है कि,

    आज भारी बारिश के कारण कर्मचारियों की भारी कमी के कारण खंडपीठें अपने-अपने बोर्ड में मामलों को नहीं उठा पा रही हैं । इस प्रकार, दिन के लिए न्यायिक कार्यवाही स्थगित कर दी गई है । बोर्ड में उन मामलों को 24 सितंबर, 2020 तक उठाया जाएगा। गुरुवार, 24 सितंबर 2020 के लिए बोर्ड के संबंध में नोटिस शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा।

    यहां क्लिक कर नोटिस पढ़ें


    Next Story