उडीसा हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी, हाईकोर्ट और ज़िला कोर्ट कैंपस खाली कराए गए
Amir Ahmad
8 Jan 2026 3:09 PM IST

बम की धमकी मिलने के बाद गुरुवार (8 जनवरी) को ओडिशा हाईकोर्ट और कटक ज़िला और सेशन कोर्ट कैंपस खाली करा लिए गए।
मेल मिलने के बाद रजिस्ट्री ने कोर्ट को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद न्यायिक काम रोक दिए गए। वकीलों और स्टाफ को कोर्ट से बाहर भागते देखा गया।
कैंपस में लोगों को निकालने का काम चल रहा है। पुलिस और एंटी-बम स्क्वाड कोर्ट परिसर में पहुंच गए हैं। धमकी भरे मेल का सोर्स अभी पता नहीं चला है।
Next Story

