दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम की धमकी, परिसर खाली कराया गया
Amir Ahmad
12 Sept 2025 3:43 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट के बाद शुक्रवार दोपहर बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया। धमकी के कारण जजों को दोपहर के भोजन अवकाश से पहले ही अपनी पीठ से उठना पड़ा।
शुरुआत में चीफ जस्टिस श्री चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अनखड़ की खंडपीठ ने अपनी सुनवाई अचानक बंद कर दी।
इसके बाद जस्टिस रेवती मोहिते-डेरे और जस्टिस संदेश पाटिल की खंडपीठ को भी उठने के लिए कहा गया और धीरे-धीरे सभी जजों ने अपने कोर्ट रूम छोड़ दिए।
हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल के सदस्य एडवोकेट उदय वारुंजिकर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा,
"हां, बम की धमकी मिली है।"
बॉम्बे बार एसोसिएशन (BBA) के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट नितिन ठक्कर ने भी इस खबर की पुष्टि की।
उन्होंने बताया,
"हमें चीफ जस्टिस के ऑफिस से परिसर खाली करने के लिए कॉल आया था। हमें धमकी के बारे में कोई विशिष्ट कॉल या ईमेल नहीं मिला। हालांकि, चूंकि हमें कॉल आया हमने सहयोग किया। सभी बार रूम, लाइब्रेरी और हाई कोर्ट के अन्य विभागों को खाली करा लिया गया।"
इससे पहले आज (शुक्रवार) दिल्ली हाईकोर्ट को भी बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद वहां बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा था।

