पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल "डिजिटल युग में कानून" विषय पर 7, 8 और 9 मई को वर्चुअल चर्चा आयोजित करेगी

LiveLaw News Network

5 May 2020 11:13 PM IST

  • पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल डिजिटल युग में कानून विषय पर 7, 8 और 9 मई को वर्चुअल चर्चा आयोजित करेगी

    पंजाब एंड हरियाणा बार काउंसिल डिजिटल लॉ और इंडियन लीगल सर्विस इंडस्ट्री ट्रांसफॉर्मेशन में लॉ पर वर्चुअल डायलॉग सेशन आयोजित कर रही है।

    सेशन की तारीख

    7 मई, 2020 17:00 - 18:30 IST

    8 मई, 2020 17:00 - 18:30 IST

    9 मई, 2020 17:00 - 18:30 IST

    पहले सेशन के वक्ता :

    माननीय श्री जस्टिस अजय तिवारी न्यायाधीश पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय

    माननीय श्री जस्टिस ए मोहम्मद मुश्ताक न्यायाधीश केरल उच्च न्यायालय

    श्री दुष्यंत दवे वरिष्ठ अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष

    ओम्निया स्ट्रैटेजी एलएलपी लंदन में बिजनेस एंड ह्यूमन राइट्स प्रैक्टिस के प्रमुख श्री एडम स्मिथ एंथनी

    दूसरे सेशन के वक्ता :

    श्री ममन कुमार मिश्रा, चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ इंडिया

    श्री एस एस नरसिम्हा वरिष्ठ अधिवक्ता

    श्री माइकल ओलाटोकुन, रिसर्च स्कॉलर रूल ऑफ लॉ यूके बिंघम सेंटर

    सुश्री पाओला फुदकोव्स्का इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ यंग लॉयर्स (एआईजेए) प्रेसिडेंट ब्यूरो

    तीसरे सेशन के वक्ता :

    माननीय श्री जस्टिस अरुण मोंगा न्यायाधीश पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय

    श्री विवेक तन्खा वरिष्ठ अधिवक्ता और संसद सदस्य (राज्य सभा)

    सुश्री नताली बायरम रिसर्च एंड लर्निंग द लीगल एजुकेशन फाउंडेशन यूके की निदेशक

    डायलॉग/ बैठक / वेबिनार आईडी: 251-924-875

    रजिस्टर करने के लिए, यहां क्लिक करें।

    इवेंट के विस्तृत सारांश के लिए, यहाँ क्लिक करें।

    Next Story