वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस नरीमन की पत्नी और जस्टिस रोहिंटन एफ नरीमन की माता श्रीमती बापसी एफ नरीमन का निधन
LiveLaw News Network
9 Jun 2020 5:28 PM GMT

वरिष्ठ अधिवक्ता फली एस नरीमन की पत्नी और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश माननीय श्री जस्टिस रोहिंटन एफ नरीमन की माता श्रीमती बापसी एफ नरीमन का आज नई दिल्ली में निधन हो गया।
बुधवार, 10 जून को सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार होगा और सरकार के नियमों के अनुसार केवल परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे, जिसमें 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति है।
बापसी 89 साल की थीं। उनकी और फली नरीमन की शादी 1955 में हुई थी। फली नरीमन की आत्मकथा "Before Memory Fades" में उनका उल्लेख किया गया है।
Next Story