अतीक अहमद मर्डर- प्रयागराज कोर्ट ने तीन आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
Brij Nandan
19 April 2023 12:55 PM IST
Atique Ahmed Murder Case- 15 अप्रैल की रात को पुलिस हिरासत के दौरान अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। इस हत्या को तब अंजाम दिया जब मीडिया अतीक और अशरफ से सवाल कर रही थी। मौके पर तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने तीन आरोपियों को आज 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उन्हें 23 अप्रैल को फिर से प्रयागराज की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
तीन आरोपी- हमीरपुर के सन्नी सिंह (23), बांदा के लवलेश तिवारी (22) और कासगंज के अरुण मौर्य (18) कथित तौर पर पत्रकारों बन कर गए थे। आरोपियों ने मीडिया के सामने अतीक-अशरफ को गोली मारी। घटना को टेलीविजन चैनलों पर लाइव कैद किया गया था।
यह घटना अतीक के बेटे असद के मुठभेड़ में मारे जाने के दो दिन बाद हुई।
कथित हमलावरों पर आईपीसी की धारा 302 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट, 1959 की धारा 3, 7, 25 और 27 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले प्रयागराज की एक अदालत ने तीन आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
पुलिस के सामने हुई इस हत्या के बाद पुलिस और यूपी सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। उठ रहे सवालों के बीच यूपी सरकार ने एक तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है जो इस घटना की जांच करेगी।
इसकी अध्यक्षता रिटायर्ड जज जस्टिस अरविन्द कुमार त्रिपाठी करेंगे। साथ ही इसमें रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह और रिटायर्ड जनपद जज बृजेश कुमार सोनी शामिल हैं। आयोग को मामले की जांच रिपोर्ट दो महीने के भीतर सरकार को सौंपनी होगी। राज्य के गृह विभाग ने जांच आयोग अधिनियम, 1952 के तहत आयोग का गठन किया है।