इलाहाबाद हाईकोर्ट सात फरवरी से हाइब्रिड मोड में कार्य करेगा

LiveLaw News Network

5 Feb 2022 8:56 AM GMT

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट सात फरवरी से हाइब्रिड मोड में कार्य करेगा

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फैसला किया कि इलाहाबाद और लखनऊ दोनों बेंच में सोमवार यानि 07.02.2022 से सुनवाई वर्चुअल मोड की जगह हाइब्रिड मोड में होगी। ।

    यह आदेश अन्य COVID​​​​-19 प्रोटोकॉल के अधीन होगा। इसमें अधिवक्ताओं और वादियों के क्लर्कों के प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल है, जिनकी व्यक्तिगत उपस्थिति न्यायालय के एक आदेश द्वारा निर्देशित की गई है।

    हाईकोर्ट के आदेश में आगे कहा गया कि यह सुनिश्चित करना होगा कि एक बार में कोर्ट रूम के अंदर 10 से ज्यादा वकील न हों। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) द्वारा सभी अधिवक्ताओं के बीच सूचना और प्रसार के लिए आदेश को शेयर किया गया।

    उल्लेखनीय है कि नौ जनवरी को इलाहाबाद हाईकोर्ट (दोनों पीठों) ने आठ न्यायाधीशों, कुछ न्यायिक कर्मचारियों और कुछ वकीलों के COVID-19 पॉजीटिव पाए जाने के बाद से वर्चुअल मोड (10 जनवरी से शुरू) से सुनवाई कर रही थी।

    यह फैसला हाईकोर्ट द्वारा वर्चुअल मोड ऑफ हियरिंग से हाइब्रिड मोड ऑफ हियरिंग में जाने के छह दिन बाद आया है।

    ऑर्डर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें



    Next Story