एजी एके वेणुगोपाल ने प्राचीन पुस्तकों का डिजिटल कलेक्शन बनाया, नायाब संग्रह ऑनलाइन उपलब्ध

LiveLaw News Network

25 March 2020 1:09 PM IST

  • एजी एके वेणुगोपाल ने प्राचीन पुस्तकों का डिजिटल कलेक्शन बनाया, नायाब संग्रह ऑनलाइन उपलब्ध

    भारत के वरिष्ठ अधिवक्ता और अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने पुस्तकों के युग को जीवित करने के प्रयास में 17 वीं शताब्दी से एक पुरातनपंथी पुस्तक संग्रह को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया है।

    उन्होंने डिजिटल रूप से इस पूरे लॉट को स्कैन किया है और यह लोगों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है।

    प्राचीन पुस्तकों की जानकारी के साथ उपलब्ध यह वेबसाइट Http://www.kkvlibrary.com/ पर एक्सेस के लिए उपलब्ध है। यह संग्रह उन सभी लोगों को बहुत भाएगा, जो प्राचीन किताबें पढ़ने में रुचि रखते हैं।

    यह वेबसाइट उनकी इच्छा उनकी बीते युगों के रहस्य में रुचि का नतीज है। इस साइट में "धर्म, पौराणिक कथाओं और वेदों से लेकर भारतीय कला और मूर्तिकला, ऐतिहासिक लड़ाइयों, भारत में ब्रिटिश साम्राज्य और कथाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

    Next Story