दिल्ली हाईकोर्ट में नौ एडवोकेट न्यायाधीश के रूप में नियुक्त, जजों की संख्या बढ़कर 44 हुई

Sharafat

13 May 2022 4:05 PM GMT

  • दिल्ली हाईकोर्ट में नौ एडवोकेट न्यायाधीश के रूप में नियुक्त, जजों की संख्या बढ़कर 44 हुई

    केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नौ अधिवक्ताओं की नियुक्ति की पुष्टि की है, जिससे दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।

    इस संबंध में कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया,

    "भारत के संविधान के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित वकीलों को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जाता है। मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं।"

    निम्नलिखित नाम हैं:

    - सुश्री तारा वितस्ता गंजु

    - श्रीमती मिनी पुष्करण

    - श्री विकास महाजन

    - श्री तुषार राव गेदेला

    - श्रीमती मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा

    - श्री सचिन दत्ता

    - श्री अमित महाजन

    - श्री गौरांग कांथो

    - श्री सौरभ बनर्जी

    दिल्ली हाईकोर्ट वर्तमान में 60 पदों की स्वीकृत शक्ति के मुकाबले 35 न्यायाधीशों की कार्यशील शक्ति के साथ कार्य कर रहा है।

    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा वर्ष 2020 में एडवोकेट तारा वितस्ता गंजू और मिनी पुष्कर्ण के नामों की सिफारिश की गई थी, जबकि अन्य सात वकीलों के नामों की सिफारिश हाल ही में 4 मई को हुई सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक में की गई।

    Next Story