अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना हाईकोर्ट की जज रहीं वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश ने लाइव लॉ के खास बातचीत की। उन्होंने महिलाओं के लिए बने कानून पर कहा कि कानून तो पहले भी थे और अब और सशक्त हैं, लेकिन इस पर हमें अपना नज़रिया बदलने की ज़रूर है।
उन्होंने लाइव लॉ से कई मुद्दो पर बात की। आप भी देखिए अंजना प्रकाश ने और क्या कहा।