कौन हैं एडवोकेट सौरभ कृपाल, जिनको कॉलेजिम ने जज बनाने की सिफारिश की
Brij Nandan
20 Jan 2023 10:47 AM IST
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र की आपत्ति को खारिज करते हुए सीनियर एडवोकेट सौरभ कृपाल को दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाने की फिर से सिफारिश की।
कोर्ट ने कहा,
"कॉलेजियम ने सौरभ कृपाल की नियुक्ति के लिए 11 नवंबर 2021 की सिफारिश दोहराई है। उनकी नियुक्ति पांच साल से लंबित है। इस पर तेजी से निर्णय लेने की आवश्यकता है।“
कौन हैं सीनियर एडवोकेट सौरभ कृपाल?
सीनियर एडवोकेट सौरभ कृपाल पूर्व चीफ जस्टिस बीएन कृपाल के बेटे हैं। आपको बात दें, सौरभ गे हैं और उनके पार्टनर स्विस नागरिक हैं।
सरकार के ऐतराज की क्या है वजह?
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के मुताबिक, सौरभ का जज के रूप नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार की दो आपत्तियां हैं। पहली आपत्ति उनके स्विस पार्टनर को लेकर है और दूसरी ये है कि वो अपनी सैक्युअल ओरियंटेशन को खुले तौर स्वीकार करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सरकार की आपत्तियों को खारिज कर दिया है। कॉलेजियम का कहना है कि हर किसी को अपने मन मुताबिक सेक्सुअल ओरिएंटेशन रखने का अधिकार है। जज के तौर पर उनकी नियुक्ति बेंच में विविधता लाएगी।
आपको बता दें, अगर केंद्र सरकार कॉलेजियम की सिफारिश को स्वीकार कर लेती है तो देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब कोई गे जज बनेंगे।