ट्विटर ने एडवोकेट प्रशांत भूषण के वे ट्वीट हटाए, जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी किया

LiveLaw News Network

25 July 2020 3:42 PM IST

  • ट्विटर ने एडवोकेट प्रशांत भूषण के वे ट्वीट हटाए, जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी किया

    ट्विटर ने अधिवक्ता प्रशांत भूषण के दो ट्वीट, जो उन्होंने 27 जून और 29 जून को पोस्ट किए थे, उन्हें हटा दिया है। इन ट्वीट पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रशांत भूषण को अवमानना ​​नोटिस जारी किया था।

    उक्त ट्वीट अब नहीं देखे जा सकते और उन्हें एक संदेश से छुपाया गया है, जिसमें लिखा है कि "@ pbhushan1 के इस ट्वीट को कानूनी मांग के जवाब में भारत में हटा दिया गया है।"

    जस्टिस अरुण मिश्रा की सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने 23 जुलाई को ट्विटर इंडिया के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता साजन पूवैया से मौखिक रूप से पूछा था कि सुप्रीम कोर्ट के इस पर अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने के बावजूद ट्विटर ने ट्वीट क्यों नहीं हटाए?

    पीठ ने एडवोकेट प्रशांत भूषण को नोटिस जारी किया, जिसमें पूछा गया कि वे कारण बताएं कि न्यायपालिका पर उनके ट्वीट पर अदालत की अवमानना के लिए उनके खिलाफ कार्यवाही ​​क्यों न की जाए।


    Next Story