दिल्ली में दो घंटे की बारिश से ठप हो जाता है पूरा शहर : चीफ जस्टिस बी.आर. गवई
Amir Ahmad
18 Aug 2025 6:07 PM IST

राष्ट्रीय राजमार्ग 544 पर पालयेक्कारा टोल वसूली मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बी.आर. गवई ने टिप्पणी की कि सिर्फ दो घंटे की बारिश से दिल्ली पूरी तरह ठप हो जाती है।
चीफ जस्टिस गवई, जस्टिस के. विनोद चंद्रन और जस्टिस एन.वी. अंजारिया की बेंच NHAI की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें केरल हाईकोर्ट द्वारा खराब सड़कों और ट्रैफिक जाम की वजह से पालयेक्कारा टोल वसूली चार हफ्तों के लिए निलंबित करने के आदेश को चुनौती दी गई थी।
सुनवाई के दौरान NHAI ने दलील दी कि सेवा मार्गों का काम मानसून की बारिश से प्रभावित हुआ। इस पर बेंच ने सवाल उठाया कि जब सड़कें गड्ढों से भरी हैं और हाल ही में वहां 12 घंटे लंबा ट्रैफिक जाम लगा था, तो ऐसे में टोल वसूली कैसे उचित ठहराई जा सकती है।
इसी बीच दिल्ली के हालात का जिक्र करते हुए CJI गवई ने कहा,
"दिल्ली में आप जानते हैं क्या होता है, अगर दो घंटे बारिश हो जाए तो पूरा शहर ठप पड़ जाता है।"
बेंच ने मामले में आदेश सुरक्षित रख लिया।

