सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने नियमित काम के घंटों के बाद भी शाम 6.40 बजे तक बैठी

Sharafat

17 Aug 2022 7:28 AM IST

  • सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने नियमित काम के घंटों के बाद भी शाम 6.40 बजे तक बैठी

    जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एएस बोपन्ना की सुप्रीम कोर्ट की बेंच मंगलवार शाम 6.40 बजे तक बैठी, जो कि नियमित अदालत के बैठने से कई घंटे अधिक है।

    सुप्रीम कोर्ट में नियमित अदालत का समय सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक है। पीठ मंगलवार को कुछ मामलों की सुनवाई कर रही थी, जो नियमित घंटों से आगे निकल गए।

    जस्टिस चंद्रचूड़ की 12 अगस्त, 2022 की टिप्पणी के यह घटनाक्रम सामने आया है, जब उन्होंने कोर्ट रूम में अतिरिक्त बैठकों की बात की थी और कहा था कि कोर्ट रूम में सुनवाई के बाद न्यायाधीशों को आमतौर पर चैंबर में काम करना जारी रखना पड़ता है और इस तरह का काम कभी कभी देर तक बढ़ जाता है।

    जस्टिस यूयू ललित (भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश) की अगुवाई वाली पीठ ने हाल ही में नियमित कार्य समय से एक घंटे पहले सुबह 9.30 बजे सुनवाई शुरू करके एक प्रायोगिक बैठक की थी

    जस्टिस ललित ने कहा था,

    "अगर हमारे बच्चे सुबह 7 बजे स्कूल जा सकते हैं, तो जज 9 बजे कोर्ट क्यों नहीं आ सकते?"

    Next Story