वकीलों के व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने के बाद SCBA ने जारी किया अलर्ट, सदस्यों से मनी ट्रांसफर न करने की अपील

Amir Ahmad

29 Jan 2026 3:51 PM IST

  • वकीलों के व्हाट्सएप अकाउंट हैक होने के बाद SCBA ने जारी किया अलर्ट, सदस्यों से मनी ट्रांसफर न करने की अपील

    वकीलों के व्हाट्सएप अकाउंट हैक किए जाने की घटनाओं के बाद सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने अपने सदस्यों के लिए एक तत्काल चेतावनी जारी की।

    एसोसिएशन ने कहा कि कुछ अज्ञात साइबर अपराधी वकीलों के मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर उनके नाम से अन्य सदस्यों से पैसे मांग रहे हैं।

    28 जनवरी, 2026 को जारी एक सर्कुलर में SCBA ने बताया कि अब तक कम से कम चार सदस्यों के व्हाट्सएप अकाउंट से छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है। इस तरह की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।

    एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यह एक संगठित साइबर ठगी का मामला प्रतीत होता है, जिसमें भरोसे का दुरुपयोग कर धन की मांग की जा रही है।

    SCBA ने विशेष रूप से यह जानकारी दी कि सीनियर एडवोकेट पार्थिव गोस्वामी और एडवोकेट प्रज्ञा सिंह पारिजात के मोबाइल नंबर हैक कर लिए गए और उनके नाम से अन्य वकीलों को धोखाधड़ी वाले मैसेज भेजे गए, जिनमें पैसे की मांग की गई।

    एसोसिएशन ने सभी सदस्यों को सख्त सलाह दी कि ऐसे किसी भी मैसेज पर न तो प्रतिक्रिया दें और न ही किसी प्रकार की मनी ट्रांसफर करें। यदि किसी सदस्य को पैसों से संबंधित कोई मैसेज प्राप्त होता है तो उसकी पुष्टि सीधे संबंधित व्यक्ति से फोन कॉल या व्यक्तिगत बातचीत के माध्यम से की जाए।

    SCBA ने कहा कि यह अलर्ट सदस्यों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने और अधिवक्ताओं को निशाना बनाकर किए जा रहे साइबर अपराधों के प्रति सतर्क करने के उद्देश्य से जारी किया गया।

    एसोसिएशन ने सभी वकीलों से अपील की कि वे अतिरिक्त सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत बार एसोसिएशन को दें।

    Next Story