Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

पटना हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता पदनाम के लिए 117 आवेदनों पर बार काउंसिल की राय मांगी, पढ़िए नोटिस

LiveLaw News Network
30 Aug 2019 3:36 AM GMT
पटना हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता पदनाम के लिए 117 आवेदनों पर बार काउंसिल की राय मांगी, पढ़िए नोटिस
x

पटना उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता (Senior Advocate)के रूप में नामित करने की प्रक्रिया के एक भाग के रूप में 117 आवेदक अधिवक्ताओं पर बार काउंसिल से सुझाव / राय मांगी है।

उच्च न्यायालय ने 1 जुलाई, 2019 को वरिष्ठ अधिवक्ता के पदनाम के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। अदालत को इस संबंध में 127 प्रस्ताव मिले थे, जिनमें से 117 प्रस्ताव पटना में उच्च न्यायालय के विभाग (वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पदनाम) नियम, 2019 के बिहार गजट नोटिफिकेशन (अतिरिक्त सामान्य) में 29.03.2019 को प्रकाशित नियम के अनुरूप पाए गए। शेष 10 आवेदनों को समिति ने 16 अगस्त को हुई बैठक में स्थगित कर दिया।

बार से सुझाव और राय नोटिस के प्रकाशन की तारीख से 30 दिनों के भीतर मांगी गई है।


Next Story