वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने केरल और तमिलनाडु सरकार के राहत कोष में 5-5 लाख रुपए दान किए, SCAORA को भी वकीलों की सहायता के लिए 5 रुपए लाख दिए

LiveLaw News Network

17 April 2020 2:58 PM GMT

  • वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने केरल और तमिलनाडु सरकार के राहत कोष में 5-5 लाख रुपए दान किए, SCAORA को भी वकीलों की सहायता के लिए 5 रुपए लाख दिए

    Senior Advocate Rakesh Dwivedi Donates 5Lakh Each To Kerala And TN Govts. Another 5L For SCAORA To Help Needy Lawyers

    देशव्यापी लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की राहत और सहायता के लिए सरकारों द्वारा किए उपायों का समर्थन करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों के राहत कोष में प्रत्येक को 5 लाख रुपए का दान दिया है।

    उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (SCAORA) को भी 5 लाख रुपए का दान किया, जो वित्तीय सहायता की आवश्यकता वाले वकीलों को नॉन रिफंडेबल राहत प्रदान करेगी।

    इससे पहले, उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए PM CARES कोष में 1 करोड़ का रुपए का योगदान दिया।

    उन्होंने डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों के सुरक्षात्मक उपयोग के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को 15000 N95 मास्क भी दान किए।

    Next Story