SCAOR वेलफेयर ट्रस्ट ने वकीलों, क्लर्कों की ग्रुप मेडिकल बीमा योजना के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ाई

LiveLaw News Network

29 Aug 2021 10:49 PM IST

  • Do Not Pass Adverse Orders If Advocates Are Not Able To Attend Virtual Courts

    सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड (SCAOR) वेलफेयर ट्रस्ट ने रविवार को अधिवक्ताओं और क्लर्कों के लिए ग्रुप मेडिकल बीमा योजना के लिए आवेदन करने की समय सीमा 31 अगस्त 2021 को शाम 5.00 बजे तक बढ़ा दी है।

    वे अधिवक्ता जो सुप्रीम कोर्ट में नियमित रूप से प्रैक्टिस कर रहे हैं, अर्थात जिनके नाम वर्ष 2020 की मतदाता सूची में हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी आय 8 लाख रुपए से कम हो।

    यह अधिसूचित किया गया है कि अधिवक्ताओं के मामले में पिछले वर्ष के आयकर रिटर्न की पावती भी अपलोड करनी होगी।

    ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए यहां लिंक दी गई है:

    https://forms.gle/83DuXWDZgY9D331o6

    किसी भी संदेह की स्थिति में निम्नलिखित अधिवक्ताओं से संपर्क किया जा सकता है: अधिवक्ता बृज किशोर साह एडवोकेट निकोलस चौधरी, एडवोकेट अनीश आर शाह, एडवोकेट रंजीत कुमार और एडवोकेट स्नेहा कलिता।

    Next Story