COVID-19 : सुप्रीम कोर्ट ने बाल संरक्षण गृह में संक्रमण के जोखिम के मद्देनजर स्वत: संज्ञान लिया, शुक्रवार को सुनवाई
LiveLaw News Network
2 April 2020 10:58 AM IST
सुप्रीम कोर्ट ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर देशभर में बाल संरक्षण गृहों की स्थितियों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मुकदमा दर्ज किया है।
जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस दीपक गुप्ता की एक डिवीजन बेंच शुक्रवार को इस पर सुनवाई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने पहले जेलों की स्थिति पर स्वत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया था और COVID-19 के फैलने की आशंका को देखते हुए जेलों में बंदियों को पैरोल / अंतरिम-जमानत देने के लिए राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए थे।
कोर्ट ने कोरोना वायरस के फैलने की आशंका को देखते हुए स्कूल को बंद करने के कारण बच्चों को मिड-डे मील की आपूर्ति नहीं करने के मुद्दे पर भी स्वत: संज्ञान लिया है।
Next Story