ऑल इंडिया बार परीक्षा-XIV के परिणाम घोषित

LiveLaw News Network

22 Nov 2019 9:07 PM IST

  • ऑल इंडिया बार परीक्षा-XIV के परिणाम घोषित

    15 सितंबर 2019 को आयोजित ऑल इंडिया बार परीक्षा-XIV के परिणाम घोषित हो गए हैं। Www.allindiabarexamination.com लिंक पर जाकर परिणामों देखे जा सकते हैं।

    विशाखापत्तनम, भोपाल और इलाहाबाद में कुछ केंद्रों में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम प्राप्त शिकायतों के कारण रोक दिए गए हैं।

    AIBE ओपन बुक परीक्षा है, जिसे एक वकील को बार काउंसिल अपना नामांकन कराने के दो साल के भीतर पास करना होती है। परीक्षा का घोषित उद्देश्य भारत में कानून के पेशे की प्रैक्टिस करने के लिए एक वकील की क्षमता की जांच करना है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा "प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र" प्रदान किया जाता है।

    Tags
    Next Story