.. जब CJI बोबडे के पहले दिन सुप्रीम कोर्ट में गवाह बने दो विदेशी जज
LiveLaw News Network
18 Nov 2019 2:56 PM IST
मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने के बाद जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने जब सुप्रीम कोर्ट में पहले दिन का कामकाज संभाला और कोर्ट शुरू की तो कोर्टरूम में दो खास विदेशी मेहमान भी इस कार्रवाही का हिस्सा बने।
दरअसल सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जमैका के मुख्य न्यायाधीश ब्रायन सैकस और भूटान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज कुएनेल शेरिंग को भी आमंत्रित किया गया और वो दोनों कोर्ट में आए। दोनों जजों के डॉयस पर रखी की कुर्सियों पर बैठे और कोर्ट कार्रवाही को देखा। मुख्य न्यायाधीश बोबडे के साथ पहले दिन जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सूर्य कांत भी पीठ में बैठे।
देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस ए बोबडे का ये कदम अभूतपूर्व माना जा रहा है।
मेंशनिंग से पहले सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, यंग लॉयर्स एसोसिएशन और अन्य लोगों ने मुख्य न्यायाधीश को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।