निर्भया केस : अब तीसरे दोषी अक्षय ने राष्ट्रपति के पास दाखिल की दया याचिका
LiveLaw News Network
1 Feb 2020 12:16 PM IST

निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में दोषी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज हुई तो अब तीसरे दोषी अक्षय कुमार सिंह ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल कर मौत की सजा माफ करने की गुहार लगाई है।
ये तीसरी दया याचिका है जो राष्ट्रपति के पास लगाई गई है। दोषी मुकेश और विनय की दया याचिका खारिज हो चुकी हैं जबकि चौथे दोषी पवन ने अभी तक दया याचिका के विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया है।
वैसे इस मामले में सजायाफ्ता मुकेश सिंह के सभी विकल्प जिसमें क्यूरेटिव याचिका और दया याचिका शामिल हैं, खत्म हो चुके हैं। दया याचिका खारिज करने को चुनौती देने वाली याचिका भी सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है।
दोषी पवन गुप्ता के पास अभी दोनों विकल्प क्यूरेटिव और दया याचिका उपलब्ध हैं।
तीसरे दोषी अक्षय ठाकुर की सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका खारिज हो चुकी है और अब उसने दया याचिका के संवैधानिक विकल्प को चुना है। जबकि चौथे दोषी विनय शर्मा की क्यूरेटिव याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है और राष्ट्रपति ने भी दया याचिका खारिज कर दी है।
शुक्रवार को सभी दोषियों द्वारा सभी उपचार पूरे ना करने के चलते फांसी को अगले आदेश तक टाल दिया था। अब तिहाड़ जेल की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में ये स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की जाएगी।