NEET और JEE परीक्षा क्रमश: 13 और 27 सितंबर तक स्थगित
LiveLaw News Network
3 July 2020 9:03 PM IST
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को घोषणा की कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रंस टेस्ट (NEET) और ज्वॉइंट इंट्रंस एक्ज़ामिनेशन (JEE) को सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है।
मई 2020 में शुरू होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा COVID 19 संकट के मद्देनजर 13 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी और जेईई एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका की पेंडेंसी के दौरान आया है, जो कि विदेश में NEET के लिए परीक्षा केंद्रों बनाने की मांग की गई है या COVID-19 महामारी निर्धारकों तक परीक्षा को स्थगित करने की गुहार लगाई।
यह याचिका एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड पल्लवी प्रताप ने छात्रों के माता-पिता की ओर से दायर की थी जो NEET UG 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदक हैं और दोहा, कतर में रहते हैं।