'मीडिया रिपोर्ट्स हमें परेशान नहीं करती': जस्टिस एसके कौल ने परम बीर सिंह के मामले की सुनवाई करते हुए कहा

LiveLaw News Network

24 March 2022 4:00 PM IST

  • मीडिया रिपोर्ट्स हमें परेशान नहीं करती: जस्टिस एसके कौल ने परम बीर सिंह के मामले की सुनवाई करते हुए कहा

    सुप्रीम कोर्ट में परमबीर सिंह के मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स जजों को परेशान नहीं करती।

    जस्टिस कौल सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ महाराष्ट्र में राजनीतिक नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में कुछ रिपोर्टों का जिक्र कर रहे थे।

    जस्टिस कौल ने कहा कि इस तरह की रिपोर्टों को "डस्टबिन में फेंक दिया जाएगा, जहां वे फेंकने योग्य हैं।"

    सुप्रीम कोर्ट मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के मामले की सुनवाई कर रहा है। इसमें वकीलों ने सीमित मुद्दे पर तर्क दिया कि क्या धोखाधड़ी, जबरन वसूली आदि के आरोप में दर्ज एफआईआर से संबंधित जांच की जांच राज्य पुलिस या सीबीआई द्वारा की जानी चाहिए।

    जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यह मामला सूचीबद्ध किया गया था।

    महाराष्ट्र राज्य की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता डेरियस खंबाटा ने प्रस्तुत किया कि सीबीआई को परम बीर के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच के लिए सीबीआई को सौंपे जाने के अपने दावे को प्रमाणित करने के लिए सीबीआई ने अपने हलफनामे में तीन व्यापक का हवाला दिया। इनमें से एक कुछ मीडिया रिपोर्ट है।

    यह सुनकर जस्टिस कौल ने सराहना करते हुए कहा,

    "मीडिया रिपोर्ट्स हमें परेशान नहीं करती। कल महाराष्ट्र के राजनीतिक शासन ने बयान देना उचित समझा, जो आज प्रेस में है, कैसे उन्हें न्यायपालिका के समान हाथ नहीं मिल सकता। मैंने इसे पढ़ा है और इस पर काबू पा लिया है। यह आज के युग में एक आदत बन गई है। हमें उन्हें संभालने और कूड़ेदान में फेंकने की आदत हो गई है, जहां वे फेंकने लायक हैं।"

    Next Story