Begin typing your search above and press return to search.
ताजा खबरें

मद्रास हाईकोर्ट के वकीलों ने CAA के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, देखिए फोटो

LiveLaw News Network
4 Jan 2020 4:19 AM GMT
मद्रास हाईकोर्ट के वकीलों ने CAA के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, देखिए फोटो
x

मद्रास हाईकोर्ट के वकीलों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) देश में लाने के प्रस्ताव के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया।


प्रदर्शन में 250 से अधिक अधिवक्ताओं ने भाग लिया, जिसमें उच्च न्यायालय परिसर से मानव श्रृंखला बनाना और संविधान की प्रस्तावना को पढ़ना शामिल था। वरिष्ठ अधिवक्ता नलिनी चिदंबरम, वैगाई, कन्नदासन, रामलिंगम आदि भी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रहे।


वकीलों ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके हाथों में "भारतीय संविधान की रक्षा", "आई एम एन इंडियन सिटिजन", "ए सोवरेन सोशलिस्ट सेक्युलर डेमोक्रेटिक रिपब्लिक" इत्यादि नारों की तख्तियां थीं।

प्रदर्शनकारी वकीलों ने कहा कि सीएए धर्म के आधार पर लोगों को अलग और अपमानित करता है और उस कानून को किसी भी व्यक्ति को हीन नहीं मानना चाहिए।

विरोध की आवश्यकता के बारे में टिप्पणी करते हुए, मद्रास हाईकोर्ट के अधिवक्ता एलिजाबेथ शेषाद्री ने कहा,

"असम एनआरसी प्रक्रिया ने हमें दिखाया है कि कैसे गरीब लोग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुए और उन्हें मौद्रिक नुकसान हुआ। संविधान गरीब आदमी की बीमा पॉलिसी है। इसे संरक्षित किया जाना चाहिए। इस देश में गरीबों के लिए वकील आवाज़ उठाते रहे हैं।"


दो हफ्ते पहले, मद्रास हाईकोर्ट ने सीएए-एनआरसी के खिलाफ विपक्षी पार्टी द्वारा प्रस्तावित एक रैली को रोकने के लिए मना कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन लोकतंत्र की रीढ़ है।


Next Story